Congress का Social Media Warriors अभियान, Video जारी कर Rahul Gandhi ने की ये अपील | वनइंडिया हिंदी

2021-02-08 199

Former Congress president Rahul Gandhi has appealed people to join the social media warriors team. In fact, the Congress party has started an exercise to strengthen its social media platform. In this regard, a toll-free toll number has been issued to join the social media warriors team. You can also connect to this team through WhatsApp, website, email. Regarding the social media warriors team, Rahul Gandhi said that this team is of warriors fighting for justice.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम ज्वाइन करने की अपील की है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी पैठ मजबूत करने की कवायद शुरू की है. इस बाबत सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम से जुड़ने के लिए टोल फ्री टोल नंबर जारी किया गया है. इस टीम से वॉट्सऐप, वेबसाइट, ईमेल के जरिए भी जुड़ सकते हैं. सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि ये टीम न्याय के लिए लड़ने वालों योद्धाओं की है.

#RahulGandhi #SocialMediaWarriors #oneindiahindi